Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कल हांसलसर में

श्रीमती भगवती देवी की प्रथम पुण्यतिथी पर

झुंझुनू, 7 जनवरी 2024 को श्रीमती भगवती देवी की प्रथम पुण्यतिथी पर चिकित्सा एवं स्वेच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन हांसलसर में मील भवन में किया जायगा। शिविर संयोजक रामसिंह मील ने बताया कि रक्तदान महादान है, यदि आप एक रक्तदाता है, तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक व रक्षक है। शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व बि.पी., शुगर, श्वास व आँखो की निःशुल्क जांच की जायेगी एवं स्वेच्छीक रक्तदान किया जायेगा।