Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेडिकल मोबाईल वैन पहुंची भोदन

मरीजों का किया उपचार

सिंघाना [के के गाँधी ] बुहाना ब्ल्ॉाक की मेडिकल मोबाईल वैन ने भोदन पहुंचकर मरीजों का उपचार किया। डुमौली पीएचसी के मेल नर्स गणेश सैनी ने बताया कि महीने में मोबाईल वैन के ब्लॉक में बीस कैंप लगते है। बुधवार को वैन भोदन गांव में पहुंची जहां पर करीब 52 मरीजों का उपचार कर उनको दवा दी गई।