Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिकित्सा स्टॉफ को दिया रैबीज प्रोटोकॉल ट्रीटमेंट का प्रशिक्षण

झुंझुनूं, शुक्रवार को सीएमएचओ सभागार में आयोजित ओरियंटेशन बैठक में चिकित्सकों को रैबीज ट्रीटमैंट प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि बैठक में सभी पीएचसी सीएचसी से एक चिकित्सक एवं सपोर्टिंग स्टॉफ को बुलाकर उनका ओरियंटेशन किया गया। डॉ डाँगी ने बताया कि सभी संस्थाओं पर डॉग बाइट के उपचार की सभी दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। ड्यूटी चिकित्सक को बाइट की देखकर उसकी केटेगरी और ग्रेड के अनुसार दवा देनी चाहिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर साल सर्वा ने ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की सम्पूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के सैतानराम मीणा ने भी रेबीज रोकथाम के क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर रेबीज रोकथाम कार्यक्रम के मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

चिकित्सा अधिकारियों औऱ स्टॉफ को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ, वोटर हेल्पलाइन एप की दी जानकारी

शुक्रवार को सीएमएचओ सभागार में आयोजित मीटिंग में आये सभी चिकित्सा अधिकारियों औऱ स्टाफ को सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने शपथ दिलाई। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाकर मतदाता की सुविधाओ की जानकारी दी।