झुंझुनूं में दो मेडिकल स्टोर्स पर चोरी, पुलिस गश्त पर सवाल
झुंझुनूं, शहर में बीती रात फिर से चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित न्यू श्री आम मेडिकल स्टोर और एम.एस. आनंदपुरा मेडिकल स्टोर में एक ही रात चोरों ने सेंधमारी की।
नकदी, दवाइयां और सोने की अंगूठी चोरी
पीड़ित आशीष कुमार (33) निवासी भगवतपुरा, हाल निवासी सूरज कॉलोनी, अणगासर रोड, झुंझुनूं ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी कि उनकी दुकान न्यू श्री आम मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने 15–17 हजार रुपए नकद, कुछ दवाइयां और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली।
तीन माह पहले भी हुई थी चोरी
आशीष कुमार ने बताया कि तीन महीने पहले भी इसी दुकान में चोरी हुई थी। तब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दी थी, लेकिन न तो एफआईआर दर्ज हुई और न कोई ठोस कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा,
“अगर उस समय पुलिस कार्रवाई करती, तो यह दूसरी चोरी शायद नहीं होती।”
दूसरे मेडिकल स्टोर में भी सेंधमारी
आशीष कुमार ने बताया कि चोरों ने पास के एम.एस. आनंदपुरा मेडिकल स्टोर में भी सेंध लगाई और वहां से लगभग चार–पांच हजार रुपए नकद व कुछ दवाइयां चोरी कर लीं।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों की हलचल दर्ज हुई है।
थानाधिकारी बोले – जल्द होगा खुलासा
कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया,
“मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें संदिग्धों की तलाश में लगी हैं और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।”
स्थानीयों में बढ़ी चिंता
एक ही इलाके में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और रात्रिकालीन निगरानी को सख्त करने की मांग की है।