Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मीजल्स रूबेला के टीके लगाए

पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

बगड़ स्थित पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को टीके लगाए गए। विद्यालय प्रबंधक रामेंद्र यादव ने बच्चों को टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों को पूर्व में ही इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी कि बच्चे अल्पाहार या भोजन करके ही आए या यहां आने के पश्चात अल्पाहार कर ले ताकि टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव न हो। कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के लगभग सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाया गया। टीकाकृत विद्यार्थियों को एम.आर. सर्टिफिकेट भी दिए गए तथा जो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे उन्हें सलाह दी गई कि वे सरकारी चिकित्सालय में टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण अभियान में प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, विद्यालय स्टाफ, कार्यक्रम प्रभारी के साथ आई टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम प्रभारी व उनके साथ आए संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया।