झुंझुनू, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर महावीर सोनल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। गांव में प्रचार प्रसार के लिए कमेटी बनाई गई एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में रामनिवास जिनोलिया,डॉ संपत बारूपाल,सुखदेव सरोवा,डॉ महेंद्र सानेल,अरविंद बालोच,हरिश्चंद्र मालसर निशांत,सचिन रोहिल्ला,जितेंद्र लखटकिया, नेमा परमार,कृष्णा सिरोहा,अंकित सिरोहा आशीष आदि मौजूद रहे।
अंबेडकर जयंती समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
