झुंझुनूं।स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन 26 जुलाई 2025 को एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
छात्राओं ने दिखाई अद्भुत मेहंदी कला
प्रतियोगिता में छात्राओं ने परंपरागत और आधुनिक डिजाइनों से सजी मनमोहक मेहंदी रचाकर अपनी कला और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। निर्णायकों ने सना को प्रथम, मुस्कान को द्वितीय और साहिबा को तृतीय स्थान प्रदान किया।
विजेताओं का हुआ सम्मान
प्रतियोगिता के अंत में संस्थान निदेशक, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, प्राचार्य डॉ. सुमन जानू और एनएसएस प्रभारी द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
“इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं में सृजनात्मकता, क्रियाशीलता और एकाग्रता को बढ़ाती हैं। हरियाली तीज न केवल सांस्कृतिक त्योहार है, बल्कि यह प्रकृति और पारिवारिक सुख-समृद्धि से भी जुड़ा है।”
— इंजी. पीयूष ढूकिया, संस्था सचिव
संस्कृति से जुड़ने का अवसर
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं को त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।