Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेहंदी प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन

ज्योति विद्यापीठ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में

बगड़, ज्योति विद्यापीठ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में मेहंदी प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने बताया की जूनियर ग्रुप में कक्षा आठवीं की छात्रा चिंटू प्रथम एवं कक्षा छठी की छात्रा अंजलि दूसरे स्थान पर रही। सीनियर ग्रुप में कक्षा बारहवीं कॉमर्स वर्ग की छात्रा सोनू एवं कक्षा बारहवीं कला वर्ग की छात्रा निशा प्रथम एवं कक्षा 12वीं कला वर्ग की छात्रा खुशबू द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक गण की गण की भूमिका स्कूल अध्यापिका पार्वती ट्रेलर, विजय श्री स्वामी एवं हेमलता सेन ने निभाई। प्रतियोगिता के इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।