Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

न्यू ईडन महिला महाविद्यालय में

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं

सिंघाना(के.के.गाँधी) कस्बे के न्यू ईडन महिला महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए, बीएससी की छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें सीमा कुमारी प्रथम, मुकिता द्वितीय व हिमानी तृतीय स्थान पर रही। डॉ. अनिता गोदारा व सुनिता सिंह ने प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं का चयन किया। इस दौरान निदेशक डॉ. अनिल गोदारा, प्रिंसीपल डॉ. आनन्द रॉय, सुशीला, अनिता डैला, महेन्द्र मीणा, बाबूलाल सहित कॉलेज छात्राएं मौजूद रही।