Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेमदा वाली ढ़ाणी में ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे विधायक

मेमदा वाली ढ़ाणी में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते सुरजगढ विधायक श्रवणकुमार
मेमदा वाली ढ़ाणी में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते सुरजगढ विधायक श्रवणकुमार

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी] बनवास की मेमदा वाली ढ़ाणी में सुरजगढ़ विधायक श्रवणकुमार ग्रामीणों की समस्या का निराकरण निकालने के लिए शनिवार को ढ़ाणी में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए। कंचनिया की ढ़ाणी के पास पानी की निकासी की मांग को लेकर करीब 15 दिनों से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश था। युवा कांग्रेस सुरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनफुल डैला ने विधायक को बताया कि कंचनियां की ढ़ाणी के पास ठेकेदार सीसी सड़क का निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन पानी निकासी के लिए नाली नही बना रहा। पानी निकासी नही होने के कारण बरसात व ढ़ाणी का सारा पानी रास्ते में जमा हो रहा है जिसके कारण लोगों को काफी समस्या हाे रही है। विधायक श्रवणकुमार ने ग्रामीणों के सामने ही बुहाना एसडीएम को ग्रामीणों की समस्या के बारे में बताते हुए निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नाली का कार्य शुरू करवाया जाएं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सोमवार तक नाली का कार्य शुरू हो जायेगा। साथ ही विधायक ने पीडब्लूडी के एक्सईएन को सड़क के दोनो तरफ नाली बनाने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सतप्ताह के अंदर नाली निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिकिशन यादव, अमरसिंह, चिंरजीलाल, राजकुमार राठी, विष्णु सैनी, ओमप्रकाश बलवदा, विनोद मीणा, रामौतार, पूर्व सरपंच माकड़ो यादराम डागर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।