Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित करने के मामले में झुंझुनू में दिया ज्ञापन

झुंझुनू, मेघवाल समाज संघ ( रजि० ) जिला शाखा झुंझुनू के जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया के नेतृत्व में राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की गई है, कि पंजाब राज्य में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों ने देशद्रोह का काम किया है। पवन आलड़िया ने कहा कि भारत सरकार का शासन -प्रशासन भारत गणराज्य के संविधान से चलता है और गणतंत्र दिवस के मौके पर इस घटना से से देश के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान को गहरा आघात पहुंचा है । यह भी मांग की गई है, कि भारत सरकार एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच आयोग का गठन करके पता लगाएं कि इस प्रतिमा खंडित घटना के पीछे किन देशद्रोही शक्तियों का हाथ है और असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तारी करें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। संगठन महासचिव डॉ विकास काला ने कहां कि इस प्रकार की घटनाओं की भविष्य में कभी पुनरावृति ना हो इसके लिए कठोर कानून बनाकर तुरन्त सज़ा का प्रावधान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष डॉ अशोक गर्वा , महासचिव अजय काला, डॉ दिनेश बडजात्या , अनुराग बडजात्या ,सचिन कांटीवाल,मनोज चंदानी , विकास आल्हा ,जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, अनिल बाडेटिया, ऐड सुनील सेवदा, शारदा जिनोलिया, मुकेश महरिया उपस्थित थे ।