Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छिन्न-भिन्न हो चुकी ठिंचौली सङक के पुनर्निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन

झुंझुनू, आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि सुलताना- बसावता सङक पर हिंसली जोहङी ( किठाना ) से ग्राम ठिंचौली को जोङने वाली सङक खंडित होकर छिन्न-भिन्न हो चुकी है । सङक का सन् 2012 में पुनर्निर्माण हुआ था । आवागमन ज्यादा होने व भारी वाहनों के आवागमन से भी सङक पर मोटरसाइकिल चलने की स्थिति भी नहीं बची है । किसान महासभा के दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि जनता की असुविधा को देखते हुए शीघ्र सङक का पुनर्निर्माण किया जावे । अधीक्षण अभियंता झुंझुंनू ने वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर नये बजट सत्र में मार्च माह के बाद सङक के पुनर्निर्माण का वायदा किया ।