Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] पिछले कई वर्षों से माली, सैनी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। जिसको लेकर उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत के मार्फत राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से सैनी ने बताया की समाज के नागरिक आरक्षण व 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरने, आंदोलन प्रदर्शन करके सरकार से अपनी मांग मंगवा रहा है फिर भी सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लिया गया। सरकार समय रहते मांगों को अमल में नहीं लिया गया। जिसको लेकर समाज में काफी रोष है और आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, उपखंड मुख्यालयों पर समाज के नागरिकों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा है दिनांक 01-08-2023 को मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी पत्र भेजा जाएगा! इस पर भी सरकार के द्वारा आरक्षण व 11 सूत्रीये मांगों को अमल में नहीं लाए जाने पर 10 अगस्त 2023 को प्रदेश के युवा इकट्ठा होकर जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे! इस दौरान नरेश सैनी गुड़ा, रणजीत सैनी, राहुल सैनी मौजूद थे।