Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), परेशानी

स्टेट हाईवे 13 के नवीनीकरण व दुरुस्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

उपखंड अधिकारी को

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जयदीप फागणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया ।ज्ञापन मे बताया कि SH 13 का नवीनीकरण की बजट सत्र 2020-21 में घोषणा हुई थी। ततपश्चात आज दिनांक तक नविनिकरण व दुरस्तीकरण का कार्य नही किया गया है। यह सड़क जिला मुख्यालय झुंझुनू तक इस क्षेत्र के लिये एक मात्र सड़क है। पपुरना से बबाई के मध्य पूर्ण रूप से टूट चुकी है खनन जोन होने के कारण भारी लोडेड वाहनों का इस सड़क से आवागमन होता है एवं सड़क के दोनों तरफ दुकाने व मकान बने हुए है। यह सड़क टुटी होने के कारण इस सड़क पर चलने वाले वाहनों से उड़ने वाली धुल मिट्टी से इस क्षेत्र के लोगों को सांस उठने की बिमारी , टी.बी. की शिकायत एवं एलर्जी सहित अनेक बिमारीयां हो रही है । इसलिए जल्दी से जल्दी इस सड़क का नविनिकरण या दुरस्त कर समाधान करें जिससे इस क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से बचाया जा सके ।जयदीप फागना ने बताया कि यदि 15 दिवस में इस समस्या का समाधान नही होता है तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर अनिशिचतकालिन आनदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा बबाई मंडल अध्यक्ष राकेश सोनी ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रतन कुमावत, अशोक कालोटा, राकेश लाम्बा हरड़िया, घनश्याम खटाणा, राजकुमार ,रामस्वरूप करमाड़ी,विक्रम सैनी, राजवीर, सुनील ,राकेश प्रवीण, विक्रम देवा आदि ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।