कार्रवाई को लेकर विप्र फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम
झुंझुनूं, सीकर जिले में स्थित जीण माता मंदिर के पुजारियों के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार व जनेऊ तोड़ने के मामले में कठौर कार्रवाई की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन ने बुधवार को जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव विकास शर्मा डूमोली, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, महामंत्री रमाकांत पारीक, मंत्री सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट अनुपम शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, सप्त ऋषि मंडल के हरिकिशन शुक्ला , गणेश तिवाड़ी, एडवोकेट कमल शर्मा , चंद्र प्रकाश जोशी सहित विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने पुजारियों के साथ मारपीट कर उनके यज्ञोपवीत तोड़कर ब्राह्मणत्व को भंग करने व मंदिर परिसर में दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर तुरंत निलंबित करने की मांग की। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव विकास शर्मा डूमोली ने बताया कि जीण माता मंदिर के पुजारियों के साथ दुर्व्यवहार की इस घटना के विरोध में बुधवार को विप्र फाउंडेशन की जिला व तहसील ईकाइयों द्वारा राज्य के सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।