Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

तहसील कार्यालय पर धरना पांचवे दिन भी जारी

बुहाना, यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर मंजूर करने, सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र में पीने के पानी के लिए कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी अतिशीघ्र लाने, काटली नदी सहित तमाम बरसाती पानी की नदियों को पुनर्जीवित करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट रबी 2022-23 के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में जारी धरना पांचवे दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता कामरेड रामेश्वर मैनाना ने की । धरने की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम एस डी ओ को ज्ञापन दिया ।धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष मनफूल सिंह,सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर गर्सा, कामरेड रामेश्वर मैनाना, कामरेड जसवीर सिंह,रामकिशन बास काजला,सरोजकुमारी,दिनेश कुमावत, कमलकांत, विकास मान, धर्मपाल सैन मदनसर, नरेश कुमावत,मालाराम मैनाना, धर्मेंद्र सिंह लालामांडी,विजेंद्र सिंह,सुमेर सिंह यादव, पवन कुमार ने संबोधित किया ।