बगड़, शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एसएमटीआई), बगड़ में मानसिक अवसाद की रोकथाम हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा प्रिसेंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मानसिक रूप से परिपक्व बनाना, मानसिक संकट के संकेतों की पहचान, संवाद कौशल और समय पर सहायता उपलब्ध कराने की तकनीक सिखाना रहा।
प्रमुख बिंदु रहे यह:
- अवसाद के चेतावनी संकेतों की पहचान
- संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण संवाद तकनीक
- मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच के मार्गदर्शन
- व्यवहारिक सहायता की रणनीतियाँ
- समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना
विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक आशीष दूत ने प्रतिभागियों को व्यवहारिक उदाहरणों व संवाद आधारित गतिविधियों से प्रशिक्षित किया।
टीम का सहयोग
प्रशिक्षण को सफल बनाने में अभिषेक (किशोर मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक) और पंकज शर्मा (जिला समन्वयक, झुंझुनू) का अहम योगदान रहा।
इन्होंने संस्थान का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक हैं।