Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम से होगा चुनाव का आगाज-श्रवण कुमार

बैठक को संबोधित करते विधायक श्रवण कुमार
बैठक को संबोधित करते विधायक श्रवण कुमार

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी]  घरडु की ढाणी में विधायक निवास पर 7 जून को होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के आगमन को लेकर विधायक श्रवण कुमार के आतिथ्य में सूरजगढ़ बुहाना कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी, यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी, कांग्रेस सेवा दल कार्यकारिणी, कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि 7 जून को मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम बुहाना में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाए इस दौरान कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई वही सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई उन्होनें बताया कि समारोह में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी जिले भर के कांग्रेस विधायक व जनप्रतिनिधि सूरजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में ही आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष महावीर यादव, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राठी, वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा, पार्षद महावीर सैनी, पार्षद संजय चौधरी, गजानंद कटारिया, राम जी सैनी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रामसिंह चेतीवाल, डीपी गांधी, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनफूल डैला, अनाज मंडी अध्यक्ष श्री किशन बिलोटीया, लियाकत अली पठान, प्रेमलता शर्मा, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, सुनील महपावासिया, विजय बाल्मीकि, मानसिंह सहारण, रोहिताश रणवा, रोहिताश डैला, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, सरपंच कामराज, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, सरपंच हनुमान मेघवाल, सरपंच अशोक, सरपंच सुभाष, सरपंच रामकुमार, सरपंच मेहरचंद यादव, सरपंच गोरखराम पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव, रणवीर गोदारा, मोतीलाल शर्मा, किशन सिंह, अनूप नेहरा सहित काफी लोग मौजूद रहे।