Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेरा गांव स्वस्थ्य गांव अभियान के तहत भड़ौंदा खुर्द के शिविर में दी भागीदारी

इस्लामपुर के निकटवर्ती ग्राम भड़ौंदा में मंगलवार को न्याय आपके द्वार शिविर के अंतर्गत मेरा गांव स्वस्थ्य गांव अभियान के तहत शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने भी भाग लिया। इस्लामपुर कस्बे के पीएचसी के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि शिविर में निःशुल्क 27 मरीजो की जांच कर की गई। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को ओ आर एस व जिंक टेबलेट्स का वितरण किया गया। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बीएसबीवाई, मौसमी बीमारियों डेंगू मलेरिया से बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। एसडीएम अल्का विश्नोई शिविर का जायजा लिया, कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ आकाश एवं ब्लॉक के सभी प्रशासनिक अधिकारियों सहित पीएचसी स्टाफ ने शिविर में भाग लिया।