Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल – ढूकिया

बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के टाँई मण्डल के कुल्हरियों की ढ़ाणी में जिला संयोजक एवं उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं मण्डल अध्यक्ष जगमेन्द्र धायल के नेतृत्व में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत घर-घर से माटी एवं चावल का संग्रहण अमृत कलश में किया गया और पंच-प्राण के प्रति जनता को जागरुक किया गया। ढूकिया ने कहा कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उ६ेश्य राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सामाजिक सुधार को प्रौत्साहित करना है। यह अभियान लोगों को मात्र भूमि के प्रति संवेदनशील बनाता है और उन्हें देश के प्रति विकास में योगदान देने में प्रेरणा प्रदान करता है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनिल कुल्हरी, मण्डल उपाध्यक्ष जय सिंह कुल्हरी, मण्डल महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा, रंगलाल तनानियां, शिशुपाल कुल्हरी, रामावतार कुल्हरी, संजीव कुल्हरी, आर्यन कुल्हरी उपस्थित रहे।