Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान के ऊर्जा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

एस एम टी आइ बगड़ में

आज बुधवार को शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फाॅर्मेसी काॅलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनरस काॅलेज, संस्थान परिसर मे प्रजापिता ब्रह्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा सेमीनार का आयोजन किया । बी.के.चित्राजयपुर, श्री बी.के. मोहितराॅय जयपुर एवं विवेक झुंझुनूं द्वारा ऊर्जासंरक्षण, पर्यावरणसंरक्षण, जलसंरक्षण, तनावमुक्ति, खुशहाल जीवन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का संरक्षणहै।जिससे प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों में इसके प्रति जागरूगता का संचार हुआ है।संस्थान के प्राचार्य कुम्भाराम, सतबीर कड़वासरा एवं विवेक कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाॅफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।