Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: आसमान में गूंजे सैन्य हेलिकॉप्टर, 15 मिनट में तीन उड़ान

Military helicopters flying over Chidawa town, Jhunjhunu district

पिलानी से सुलताना रूट पर दिखी सैन्य गतिविधि, लोग रहे उत्सुक

चिड़ावा (मनीष शर्मा) शुक्रवार दोपहर चिड़ावा शहर में उस समय कौतूहल और चर्चा का माहौल बन गया, जब आसमान में सैन्य हेलिकॉप्टरों की गूंजती आवाज़ सुनाई दी। करीब 15 मिनट के भीतर एक के बाद एक तीन हेलिकॉप्टर शहर के ऊपर से उड़ते नजर आए।

करीब 2 बजे शुरू हुई उड़ान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे सबसे पहले एक हेलिकॉप्टर ने चिड़ावा के ऊपर से उड़ान भरी।
इसके कुछ ही मिनटों बाद दो अन्य हेलिकॉप्टर भी उसी रूट से गुजरे, जिससे लोग घरों, दुकानों और सड़कों पर रुककर आसमान की ओर देखने लगे।

पिलानी से सुलताना की ओर मूवमेंट

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सभी हेलिकॉप्टर
पिलानी की दिशा से आते हुए
चिड़ावा शहर के ऊपर से गुजरे
और आगे सुलताना की ओर रवाना हो गए
तीनों हेलिकॉप्टरों का उड़ान पैटर्न एक जैसा था, जिससे यह आकस्मिक नहीं बल्कि पूर्व नियोजित मूवमेंट प्रतीत हुई।

शहर में चर्चाओं का दौर

लगातार हेलिकॉप्टरों की आवाज़ के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

  • कुछ लोगों ने इसे सेना का नियमित अभ्यास बताया
  • तो कुछ ने इसे सामरिक गतिविधि से जोड़कर देखा

कई नागरिकों ने हेलिकॉप्टरों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा किए।

आधिकारिक जानकारी का इंतजार

समाचार लिखे जाने तक किसी भी विभाग की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।
हालांकि जिस तरह से तीनों हेलिकॉप्टर एक ही रूट पर कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए, उससे यह संकेत मिलता है कि यह नियमित सैन्य अभ्यास या रणनीतिक मूवमेंट का हिस्सा हो सकता है।