दूध टैंकर से चोरी करते पकड़े गए आरोपी
सिंघाना (झुंझुनूं), पुलिस थाना सिंघाना और एजीटीएफ चिड़ावा टीम की संयुक्त कार्रवाई में दूध टैंकर से चोरी करते तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। साथ ही एक टैंकर, एक पिकअप गाड़ी और दूध चोरी में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई का नेतृत्व
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर और थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सूचना और घटनास्थल
28 जुलाई को एचसी शशिकांत, प्रभारी एजीटीएफ चिड़ावा को सूचना मिली कि देवनारायण होटल एंड रेस्टोरेंट (भोदन) के पास एक दूध टैंकर और एक पिकअप गाड़ी खड़ी है और टैंकर से दूध चोरी हो रहा है।
टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि टैंकर (RJ 07 GD 7102) खुला था और उसमें दूध भरा हुआ था। पास ही खड़ी पिकअप (HR 66 B 9216) में ड्रम, पाइप, जनरेटर और पंप सेट मिले।
क्या मिला?
- करीब 210 लीटर दूध चोरी किया गया
- ड्रमों और केनों में दूध और पानी मिला
- टैंकर की सील तोड़ी गई और नकली सील लगाई गई
आरोपी कौन हैं?
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दूध सरदारशहर स्थित ‘दूध सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी’ के प्लांट से लाया गया था और इसे भिवाड़ी ले जाया जाना था।
वे दूध चोरी कर गांव नांगल पंडितपुरा स्थित एक भट्टी पर बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- कमलेश (40 वर्ष), निवासी नांगल पंडितपुरा, कोटपुतली
- सचिन (19 वर्ष), निवासी लादी का बास, पाटन (सीकर)
- राजूराम (28 वर्ष), निवासी नौरंग देसर, नापासर (बीकानेर)
पुलिस की कार्रवाई
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूध से भरे टैंकर, चोरी में प्रयुक्त पिकअप, ड्रम, पानी की केन, पंप सेट और नकली सील सामग्री जब्त कर ली गई है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे दूध चोरी नेटवर्क की जांच जारी है।