Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

राज्य मंत्री ओला ने किया बीडीके में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

बीडीके अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं का होगा विस्तार

झुंझुनू, सडक़ एवं परिवहन राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला ने शनिवार क राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में नवनिर्मित एमसीएच विंग के 50 बेड सहित एमसीएच विंग,आक्सीजन प्लांट,बल्ड सेंटर,गहन चिकित्सा इकाई,मंदिर प्रांगण सहित अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया। ओला ने संबोधित करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जनवरी 2024 में पूर्ण हो जाएगा। यथा 85 करोड़ की लागत से 240 बेड का अस्पताल मय अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उक्त सेवाओं से अस्पताल में मातृ एवं शिशु सेवाओं का विस्तार हुआ है। तथा बल्ड सेन्टर से आमजन को बल्ड मिल सकेगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके बाद राज्य मंत्री ने शहर में पशु चिकित्सालय भवन का भी लोकार्पण किया।