Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

राज्य मंत्री ओला 9 एवं 10 को रहेंगे जिले के दौरे पर

समसपुर एवं शेखसर के कार्यक्रमों में लेंगे भाग

झुंझुनू, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला 9 एवं 10 दिसम्बर तक जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य मंत्री ओला 9 को समसपुर में स्थानीय कार्यक्रम मेंं भाग लेने के बाद सर्किट हाउस रूकेंगे। वहीं 10 को शेखसर में अमर शहीद रामनिवास की प्रतिमा अनावरण एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस आएंगे। वे रात्रि विश्राम अरड़ावता करेंगे।