झुंझुनूं। जिले के मंडावा कस्बे में बुधवार को दो महत्वपूर्ण मंत्री एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा दोनों मंडावा के होटल कैसल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सुमित गोदारा का दौरा
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के अनुसार, मंत्री सुमित गोदारा सुबह 7 बजे बीकानेर से रवाना होंगे और 10 बजे मंडावा पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शिरकत के बाद दोपहर 3 बजे मंडावा से बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
झाबर सिंह खर्रा का दौरा
वहीं, राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा सुबह 9:30 बजे सीकर से रवाना होकर 10:30 बजे मंडावा पहुंचेंगे। वे भी होटल कैसल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11:20 बजे रामगढ़ शेखावाटी के लिए प्रस्थान करेंगे।