Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrests rape accused of minor from Uttarakhand

सीसीटीवी व तकनीकी साक्ष्यों से पकड़ में आया आरोपी

झुंझुनूं, कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के एक संगीन मामले में मुख्य आरोपी मोहित कुमार को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में,
झुंझुनूं शहर वृत्ताधिकारी विरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में की गई।


घटना का संक्षिप्त विवरण

पीड़ित बालिका के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि

“उनकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है।”

इस पर थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


तकनीकी जांच और ट्रेसिंग ऑपरेशन

  • पुलिस टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले।
  • मुखबिर तंत्रतकनीकी साक्ष्यों की सहायता से
    आरोपी की ट्रैकिंग शुरू की गई।
  • झुंझुनूं, चिड़ावा, सिंघाना, दिल्ली और अंततः उत्तराखंड में
    खोज अभियान चलाया गया।

उत्तराखंड से पकड़ा गया आरोपी

आखिरकार आरोपी मोहित कुमार को उत्तराखंड के रामनगर जोगीपुरा से दस्तयाब किया गया।

आरोपी की पहचान:

  • नाम: मोहित कुमार
  • पिता का नाम: श्री किशोर कुमार
  • उम्र: 28 वर्ष
  • जाति: पहाड़ी आर्य
  • निवासी: रामनगर जोगीपुरा, थाना रामनगर कोतवाली, नैनीताल (उत्तराखंड)

आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जिला कारागृह झुंझुनूं भेजा गया।


गठित पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  1. हरजिन्द्र सिंह, थानाधिकारी, कोतवाली झुंझुनूं
  2. राजेन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक
  3. रमेश, कांस्टेबल (296)
  4. मुकेश, महिला कांस्टेबल (288)

“हमने तकनीकी इन्वेस्टिगेशन और टीम वर्क से इस संवेदनशील केस को समय रहते सुलझाया है,”
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह