Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मिंटू मोडासिया गैंग का सक्रिय सदस्य विकास उर्फ गोगा गिरफ्तार

हत्या का प्रयास, लूट डकैती जैसे गंभीर मामलों में था वांछित

झुंझुनू, पुलिस महानिदेशक राजस्थान के आदेशों के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ में आज पुलिस अधीक्षक झुंझुनू गौरव यादव एवं वृताधिकारी चिड़ावा रघुवीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा द्वारा गठित टीम ने आज बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मिंटू मोडासिया गैंग का सक्रिय सदस्य विकास उर्फ गोगा को गिरफ्तार किया। विकास उर्फ गोगा पर हत्या का प्रयास, लूट डकैती जैसे गंभीर मामले चल रहे थे। वह 3 साल से फरार स्थाई वारंटी था। गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में एसआई अनिल कुमार, एएसआई ताराचंद, कॉन्स्टेबल कर्मवीर, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार,एवं सरकारी गाड़ी चालक अजीत सिंह शामिल थे।