झुंझुनूं: न्यू राजस्थान बालिका पीजी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध की नवागंतुक छात्राओं के लिए “नई उम्मीदें, नए सितारे” थीम पर वार्षिक फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शिवकरण जानू (चेयरमैन, गीतांजली ज्वैलर्स) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रमोद जानू ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रमोद बुडानिया रहे।
अतिथियों ने बढ़ाया छात्राओं का मनोबल
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी जैसे कार्यक्रमों से
आपसी तालमेल, नेतृत्व क्षमता और सशक्तिकरण बढ़ता है।
मुख्य अतिथि शिवकरण जानू ने छात्राओं को संदेश दिया कि उन्हें
कायरता नहीं, आत्मविश्वास अपनाते हुए समाज की हर चुनौती का सामना करना चाहिए
और परिवार के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखना चाहिए।
उन्होंने छात्राओं को स्व-रोजगार और कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
ईशिका कालेर और आयना श्योराण बनीं मिस फ्रेशर
कड़े मुकाबलों और विभिन्न राउंड्स के बाद विजेताओं की घोषणा की गई:
स्नातक स्तर पर:
- मिस फ्रेशर – ईशिका कालेर
(पूर्व मिस फ्रेशर मुस्कान ने ताज पहनाकर स्वागत किया) - मिस ब्यूटी – शिया
- मिस पर्सनैलिटी – अंकिता जांगिड़
स्नातकोत्तर स्तर पर:
- मिस फ्रेशर – आयना श्योराण
(पूर्व मिस फ्रेशर बिट्टूराज ने ताज पहनाया) - मिस ब्यूटी – प्रिया
- मिस पर्सनैलिटी – दिव्या डारा
संस्था की ओर से प्रेरक संदेश
संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने कहा कि छात्राओं को
पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने सभी अतिथियों व छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संचालन पूर्वा, रक्षिता और निशा ने किया।
कार्यक्रम में उपप्राचार्या पिंकेश सहित पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।