Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मिशन ज्ञान डिजिटल शिक्षा का उद्घाटन

जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा

झुंझुनू, आज गांधी जी की 150वीं स्वर्ण जयंती पर जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा झुंझुनू जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्रोजेक्ट मिशन ज्ञान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। टीम मिशन ज्ञान द्वारा डेमो के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। प्रोजेक्ट मिशन ज्ञान में झुंझुनू जिले के समस्त विद्यालयों की कक्षा 9 एवं 10 वीं के विद्यार्थियों को उनकी कक्षाओं के तीन विषय गणित विज्ञान अंग्रेजी की ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से निशुल्क पढ़ाई करवाई जाएगी। विद्यार्थियों में इसके प्रति खासा उत्साह देखा गया। प्रोजेक्ट मिशन के निदेशक जिनेन्द्र सोनी बताया कि यह प्रोजेक्ट जिले में दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा प्रथम चरण में झुंझुनू जिले के समस्त आईसीटी लैब वाले विद्यालयों में इसका क्रियान्वयन किया जाएगा दूसरे चरण में जिले की अन्य सभी विद्यालय में किया जाएगा।