Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विधायक पितराम सिंह काला ने अमर शहीद राजकुमार मार्ग का किया उद्घाटन

पिलानी, विधायक पितराम सिंह काला ने चौहानों की ढाणी में अमर शहीद राजकुमार के मार्ग का उद्घाटन किया। विधायक काला ने कहा कि गाँव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास के कार्यों की गति निरंतर चलती रहेगी। इस दौरान पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ,सरपंच संदीप, प्रदीप कुमार पंचायत समिति सदस्य सूरजगढ़, लिलाराम भूपेश,मुकेश अहलावत,विकास गढ़वाल, सुरेश,महेंद्र,लोकराम,सुनील गढ़वाल,दिनेश ,मातुराम, सुरेश, सुभाष , दिनेश और अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे ।