Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विधायक पितराम सिंह काला ने अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार नरेश कुमावत से की मुलाक़ात

झुंझुनू, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने अंतरराष्ट्रीय मूर्धन्य मूर्तिकार नरेश कुमार कुमावत पुत्र मातुराम कुमावत पिलानी ज़िला झुन्झुनू राजस्थान से उनके गुड़गाँव स्थित अंतरराष्ट्रीय डिजिटल मूर्ति निर्माण स्टूडियो में मिले । ग़ौरतलब है की नरेश कुमार कुमावत ने नयी संसद भवन में समुद्र मंथन थीम पर आधारित मूर्तियाँ बनायी है । संसार की सबसे ऊँची भगवान शिव की मूर्ति निर्माण का कीर्तिमान स्थापित किया है । विधायक काला ने मूर्ति निर्माण में नये प्रयोग , उत्कर्ष्ठता, अष्टधातु निर्माण कला तथा नवीन थ्री डी तकनीक पर मूर्तिनिर्माण संबंधित मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर उनकी मूर्तिकला को सम्मानित करने हेतु शुभकामनाएँ दी । साथ में बलबीर सिंह काला, राजकुमार बाडेटीया, डॉ विकास काला, रणवीर काला थे ।