Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

विधायक रीटा चौधरी ने किया नवसृजित पुलिस थाने का उद्घाटन

धनुरी का

झुंझुनू, आज मण्डावा विधायक रीटा चौधरी ने बजट में स्वीकृत नवसृजित पुलिस थाना धनुरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धनुरी व क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक रीटा चौधरी का अभिननंदन कर आभार व्यक्त किया।