मेडलीपार पोर्टल पर एमएलसी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाना अनिवार्य
झुंझुनूं, जिले में मेडिकल-लीगल प्रक्रियाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब एमएलसी (MLC) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी तरह ऑनलाइन तैयार होकर संबंधित विभागों को भेजी जाएंगी।
CMHO ने बैठक बुलाकर दिए सख्त निर्देश
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को सीएमएचओ सभागार में सभी बीसीएमओ और विभिन्न संस्थानों के प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक में अधिकारियों को ऑनलाइन लीगल मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया विस्तार से सिखाई गई।
Supreme Court के आदेशों की पालना
डॉ. गुर्जर ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार लागू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि:
“जिले के सभी अधिकृत संस्थान अब एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडलीपार पोर्टल के माध्यम से ही तैयार कर ऑनलाइन प्रस्तुत करेंगे। यह प्रक्रिया अनिवार्य है।”
पुलिस विभाग भी ऑनलाइन रिपोर्ट ही मांगेगा
सीएमएचओ ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से भी उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश मिले हैं कि रिपोर्ट ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी, जिससे जांच प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी हो सके।
अधिकारियों ने दिया ओरिएंटेशन
बैठक के दौरान बीडीके अस्पताल के मेडिकल ज्यूरेस्ट डॉ. संजय एचरा और फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर ने सभी प्रभारियों को ‘मेडलीपार पोर्टल’ पर रिपोर्ट तैयार करने की लाइव डेमो के साथ ट्रेनिंग दी।
प्रभारियों को चेतावनी—“लीगल रिपोर्ट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
डॉ. गुर्जर ने सभी प्रभारियों से कहा:
“किसी भी लीगल मेडिकल रिपोर्ट की पूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी की होगी। इसलिए वे स्वयं इस प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से सीखें और सही रिपोर्ट न्यायालय तक पहुँचाएं।”
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
- डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा
- डीएनओ अजय बलवदा
- सभी बीसीएमओ
- जिले के सीएचसी प्रभारी