Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ब्राण्ड एम्बेसेडर 2022 के लिए एमएमटीआई प्रशिक्षणार्थी का चयन

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़ के

झुंझुनू, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़ के पूर्व प्रशिक्षणार्थी को विश्व युवा कौशल दिवस 2022 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 जुलाई 2022 को “विश्व युवा कौशल दिवस” पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान द्वारा जिले की आई.टी.आई में से रोजगार/स्वरोजगार में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले प्रशिक्षणार्थी का ब्राण्ड एम्बेसडर के लिए चयन किया जाता है, जिसमें संस्थान के पूर्व प्रशिक्षणार्थी नवीन कुमार का जिला स्तर पर ब्राण्ड एम्बेसडर 2022 के लिए चयन हुआ है। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विश्व युवा कौशल दिवस 2022 के समारोह में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान के मंत्री अशोक चांदना द्वारा नवीन कुमार को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। संस्थान परिवार ने नवीन कुमार की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की नवीन कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान मे दिये गये गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं गुरूओं के मार्गदर्शन को बताया एवं युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जुड़कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।