Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त एमएन तिवारी का दौरा

MN Tiwari inspects revision work, honors BLOs in Jhunjhunu

झुंझुनूं संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त एमएन तिवारी मंगलवार को झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) का निरीक्षण किया।

बीएलओ को सम्मानित किया
कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग के साथ 100 फीसदी कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया।
सम्मानित बीएलओ में शामिल हैं:

  • झुंझुनूं विधानसभा: अमित कड़वासरा, सुनील कुमार
  • खेतड़ी विधानसभा: राजेश कुमार, कृष्ण कुमार चौपड़ा
  • मंडावा विधानसभा: महीपाल मील, भागीरथ सिंह बसेरा, राकेश कुमार मीणा
  • पिलानी विधानसभा: राजेश कुमार, रामदयाल
  • उदयपुरवाटी विधानसभा: सुभाष चंद्र लाम्बा

सभी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बीएलओ के कार्य की सराहना
संयुक्त आयुक्त तिवारी ने बीएलओ के कुशल और समयबद्ध कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी मतदाताओं तक सभी सूचनाएं और फॉर्म सही समय पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मतदाताओं से अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने मतदाताओं से अपील की कि वे वितरित किए गए ईएफ फॉर्म को भरकर और हस्ताक्षर करके बीएलओ को वापस जमा करवाएं, ताकि मतदाता डेटा सटीक और अद्यतन रहे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य और झुंझुनू उपखंड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई भी मौजूद रहीं।