Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम 10 जनवरी से

Congress leaders launch MNREGA Bachao movement in Jhunjhunu

मनरेगा को मूल स्वरूप में रखने की मांग को लेकर कांग्रेस का जनआंदोलन

झुंझुनूं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के आह्वान पर और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में पूरे प्रदेश के साथ-साथ झुंझुनूं जिले में भी कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम–जनआंदोलन 10 जनवरी से शुरू होगा।

मनरेगा पर हमला बताकर आंदोलन का ऐलान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका की रीढ़ है, जिसे कांग्रेस सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक कानून के रूप में लागू किया गया था।
आरोप है कि भाजपा सरकार ने इसके मूल ढांचे में बदलाव करते हुए

  • महात्मा गांधी का नाम हटाया
  • ग्राम पंचायतों को कमजोर किया
  • केंद्र के अंशदान को 90% से घटाकर 60% किया
    जिससे ग्राम स्वराज की भावना पर गंभीर प्रहार हुआ है।

रीटाजी चौधरी ने साझा किया पूरा कार्यक्रम

मंडावा विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रीटाजी चौधरी ने आंदोलन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि जिले में चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मनरेगा बचाओ संग्राम: पूरा कार्यक्रम

10 जनवरी 2026

  • दोपहर 2:00 बजे, सर्किट हाउस झुंझुनूं
  • प्रेस वार्ता के साथ अभियान की औपचारिक शुरुआत

11 जनवरी 2026

  • जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थल
  • महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय उपवास

12 से 29 जनवरी 2026

  • पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में चौपाल और जनसंपर्क
  • विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और
    लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्रों का
    मनरेगा श्रमिकों में वितरण

30 जनवरी 2026

  • पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों और
    ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा शांतिपूर्ण धरना

31 जनवरी से 6 फरवरी 2026

  • जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी का धरना
  • अंत में VB-GRAM-G विधेयक वापस लेने
    और मनरेगा को मूल स्वरूप में रखने की मांग को लेकर ज्ञापन

कांग्रेस के सभी संगठन होंगे शामिल

जिला कांग्रेस प्रवक्ता व ओबीसी जिला अध्यक्ष संतोष सैनी ने बताया कि आंदोलन में—

  • सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी
  • AICC-PCC पदाधिकारी
  • सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI
  • पंचायती राज प्रतिनिधि (पूर्व व वर्तमान)
  • नगर निकाय प्रतिनिधि
  • मनरेगा श्रमिक, भूमिहीन मजदूर, सीमांत किसान
    सहित जिलेभर के सभी कांग्रेसजन भाग लेंगे।