Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोबाइल की बैटरी फटने से पुलिसकर्मी हुआ जख्मी

पचलंगी चौकी के

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र की बागोली के पास पचलंगी चौकी के कांस्टेबल जितेंद्र ओला का सोमवार को सुबह 9:30 बजे पेंट की जेब में रखा हुआ सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन अचानक फट गया। जिससे कॉंस्टेबल जितेंद्र जख्मी हो गया। चौकी प्रभारी ए एस आई राजेंद्र सिंह भूकर ने बताया कि मोबाइल फटने से पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार ओला का एक पैर जख्मी हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार करवा कर जितेन्द्र को अपने घर भेज दिया गया।