Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

ईडी से डराने की कोशिश कर रही मोदी सरकार – सुखविंदर सिंह रंधावा

झुंझुनू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज खेतड़ी के बबाई दौरे के कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह देश हमारा है, हमने खून देकर यह देश बनाया है। मोदी सरकार राहुल गांधी को सदन से निकालकर जुबान बंद करना चाहते है, लेकिन अन्याय के खिलाफ कांग्रेस कभी चुप नहीं रहेगी। कांग्रेस ने कभी अमीर व्यक्ति का साथ नहीं दिया। हमेशा गरीब व्यक्ति का साथ दिया है। क्या ईडी, सीबीआई कांग्रेस के लिए ही बनी है? सीमा पर हर रोज नशीला पदार्थ व हथियार पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन्हें रोकने में नाकाम हो रही है। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर बीजेपी वापस आ गई तो वो ओपीएस स्कीम को बंद कर देगी।