Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोदी की सभा में छापौली व चंवरा मंडल से नौ बसे रवाना होगी कल

बाघोली, जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को होने वाली सभा में छापौली व चंवरा मंडल से नौ बसे सुबह 5 बजे रवाना होगी। चंवरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने बताया कि मोदी की सभा में लाभार्थी लोगो को चयन किया है जिसकी लिस्ट एसडीएम शिवपाल जाट ने ग्राम विकास अधिकारी व एएनएमों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है वो पालनहार, लक्ष्मीयोजना, स्वास्थ्य योजना व सरकार की अन्य योजनाओं में लाभार्थी है सिर्फ वो लोग ही जावेगें। इसके अलावा मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ दो लोग अतिरिक्त जा सकते है।