Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोदी की सभा में ले जाने वाले लाभार्थियों को लेकर घर-घर जाकर करनी पड़ी मशक्कत

बाघोली, क्षेत्र के जोधपुरा, सराय, मणकसास में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाभार्थियों को ले जाने के लिए लगाई बसों में बैठाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह व कनिष्ठ लिपिक रचना कुमारी ने रात व दिन में कड़ी मेहन्त करने के बाद भी घर घर जाकर उनको लेन में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वही मणकसास में ग्रामविकास अधिकरी मातादीन व पटवारी व कनिष्ठ लिपिक मनोहर लाल गुर्जर , सराय में ग्राम विकास अधिकारी शीशराम गुर्जर, मुकेश, एएनएम समज कोर आदि ने लाभार्थियों को घर घर जाकरबस में लाकर बिठाया। बाघोली में 11 लाभार्थियों को ग्राम विकास अधिकारी सूचना नही देने पर चयनित लिस्ट का एक भी व्यक्ति नही पहुंचा। इसी प्रकार जहाज, पचलंगी, पापड़ा में भी कम ही लोग ही मोदी की सभा में गये।