Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोहनवाड़ी शराब की गोदाम में चोरी

लगभग कीमत 2 से 2.5लाख रुपए बताई गई है

खिरोड़, [ राकेश स्वामी ] निकटवर्ती ग्राम मोहनवाड़ी में स्थिति शराब की गोदाम में शराब की चोरी हुई। सुनील कुमार पुत्र भोपालाराम गुर्जर निवासी चैनगढ़ ने नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करके बताया कि मोहनवाड़ी सरहद पर स्थित शराब की गोदाम में शटर तोड़कर के अंग्रेजी व देशी शराब की पेटी चोरी करके ले गए | चोरी की गई शराब की लगभग कीमत 2 से 2.5लाख रुपए बताई गई है। सूचना पर नवलगढ़ पुलिस थाना अधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल स्वयं मौका मुआयना करने पहुंचे तथा चोरों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र में हो रही इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए अलग-अलग टीम गठित करके जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा।