झुंझुनूं, मोहर्रम पर्व को लेकर झुंझुनूं जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। आगामी 6 जुलाई को मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
शांति व सुरक्षा को लेकर निर्देश
बैठक में एसडीएम, पुलिस अधिकारी, नगरपालिका, ग्राम पंचायत, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, बीएसएनएल आदि विभागों के अधिकारियों को मोहर्रम के जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि:
- शहीदान चौक व चबूतरा चौक पर एंबुलेंस व मेडिकल टीम तैनात की जाए।
- बिजली व पानी की आपूर्ति सुचारू रहे।
- अखाड़ों के स्थान पर मिट्टी डलवाने और ढीले तार हटवाने के निर्देश दिए।
- रास्तों पर CCTV की मरम्मत व ड्रोन कैमरों से निगरानी के आदेश भी जारी किए गए।
ताजिया जुलूस के लिए विशेष गश्त
- रोड नंबर 2, 3, पीपली चौक, कपड़ा बाजार, मण्डावा मोड़, खोरा मोहल्ला जैसे स्थानों पर विशेष पुलिस गश्त के साथ 100 मीटर की दूरी पर ताजिए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
- मोबाइल डिस्पेंसरी व ट्रांसफार्मर कवरिंग भी की जाएगी।
मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति
शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झुंझुनूं जिले के 30 से अधिक क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
मोहर्रम 2025 को लेकर झुंझुनूं जिले में नियुक्त मजिस्ट्रेट्स की सूची इस प्रकार है –
- झुंझुनूं संपूर्ण कस्बे के लिए एसडीएम हवाई सिंह यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- टीबड़ा हवेली क्षेत्र के लिए जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- शहीदान चौक के लिए एसीईएम सुप्रिया कालेर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- शहीदान चौक से कर्बला मार्ग तक के लिए मंडावा तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर को नियुक्त किया गया है।
- कर्बला क्षेत्र के लिए झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र मूंड को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- मंडावा कस्बे के लिए एसडीएम मुनेश कुमारी को जिम्मेदारी दी गई है।
- मलसीसर क्षेत्र में एसडीएम पंकज शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
- महनसर व गांगियासर के लिए बिसाऊ तहसीलदार पूनम मीणा को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
- बिसाऊ नगरपालिका क्षेत्र में ईओ सुरेश वर्मा को नियुक्त किया गया है।
- अलसीसर क्षेत्र के लिए मलसीसर तहसीलदार महेश ओला को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- बगड़ कस्बे के लिए ईओ प्रमोद जांगिड़ को जिम्मेदारी दी गई है।
- चिड़ावा क्षेत्र में एसडीएम नरेश सोनी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- नरहड़ कस्बे के लिए चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया को तैनात किया गया है।
- सुल्ताना क्षेत्र में ईओ कुलदीप को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- मंड्रेला क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार राजकुमार सिहाग को जिम्मेदारी दी गई है।
- सूरजगढ़ कस्बे के लिए तहसीलदार बजरंग जाखड़ को नियुक्त किया गया है।
- पिलानी क्षेत्र में तहसीलदार सोनू आर्य को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- नवलगढ़ क्षेत्र के लिए एसडीएम जयसिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- चिराना कस्बे के लिए नवलगढ़ ईओ सीताराम वर्मा को तैनात किया गया है।
- मुकुंदगढ़ क्षेत्र में नायब तहसीलदार रामस्वरूप बाकोलिया को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- गुढ़ागौड़जी के लिए तहसीलदार कुलदीप भाटी को जिम्मेदारी दी गई है।
- बुहाना क्षेत्र में एसडीएम सुमन देवी को नियुक्त किया गया है।
- सिंघाना कस्बे के लिए नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
- खेतड़ी क्षेत्र में एसडीएम मुकेश चौधरी को नियुक्त किया गया है।
- बबाई क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार विजयपाल को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
- उदयपुरवाटी क्षेत्र में एसडीएम सुमन सोनल को तैनात किया गया है।
- केड क्षेत्र के लिए उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
- एडीएम अजय कुमार आर्य
- सीईओ जिला परिषद रणजीत गोदारा
- पुलिस व नगरपालिका अधिकारीगण
- शांति समिति सदस्यगण