Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 10 हजार रुपये का ईनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest Mohit in land dispute and attack case

झुंझुनूं। थाना सदर पुलिस ने तोड़फोड़, मारपीट और लूट के मामले में दस हजार रुपये का ईनामी आरोपी मोहित (23) को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के मार्गदर्शन में की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 7 सितंबर 2023 को विनोद कुमार निवासी वार्ड 12, चिड़ावा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दीपलवास के पास उनके खेत में 15–16 लोगों ने जेसीबी मशीन व केम्पर गाड़ी के साथ आकर उनकी चारदीवारी और मकान तोड़ दिया। इस दौरान विकास कुमार पर हमला किया गया और उनका OPPO मोबाइल व नकदी छीन ली गई।

प्रकरण संख्या 289/23 के तहत धारा 143, 448, 341, 323, 382, 427, 458 IPC में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस कार्रवाई

  • पहले आरोपी महिपाल, सत्यवीर, प्रदीप, राकेश, जयंत, साहिल, पंकज और विकास को गिरफ्तार किया जा चुका था।
  • 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी मोहित पुत्र बचनाराम की लगातार तलाश की गई और 11 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।
  • गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
  • अनुसंधान अभी जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस का संदेश

पुलिस ने कहा कि जमीनी विवाद में हिंसा और तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी।