Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोई के पास दो दूपहिया वाहनो की टक्कर से दो जने हुए घायल, किया रैफर

मोई-भैसावता सडक़ मार्ग पर

सिंघाना, मोई-भैसावता सडक़ मार्ग पर बुधवार देर सांय दो दूपहियां वाहनो की आपस में टक्कर हो जाने से दो जने घायल हो गए। जिसको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार सांय मोई-भैसावता सडक़ मार्ग पर सडक़ हादसे की सूचना पर मौके पर पहुचे। मोटरसाईकिल व स्कूटी की टक्कर में दो जने गीगराज पुत्र हरकेश व राजेश पुत्र मक्खनलाल निवासी भैसावता खुर्द घायल हो गये। जिसको सिंघाना की एम्बुलेंस 108 के पायलेट नरेश व ईएमटी अनिल सैनी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉ हिमांशु पांडे के नेतृत्व में उपचार किया गया। दोनो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल झुंझुनूं के लिए रैफर कर दिया गया।