Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू की मासिक बैठक सम्पन्न

झुंझुनू, लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनू की मासिक बैठक का आयोजन रिको स्थित मंगलम भोग आटा फैक्ट्री अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल के संस्थान में किया गया। बैठक में अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केड़िया, पीआरओ डॉ डीएन तुलस्यान, हितेश केजडीवाल, शुभम बंसल एवं संपत चुडैलावाला उपस्थित थे जिन्होंने आपसी विचार विमर्श कर शीघ्र ही लघु उद्योग भारती सदस्यों के परिवारजन का स्नेह मिलन कार्यक्रम करवाई जाना तय किया। बैठक में उद्यमियों के उद्योग धंधों के मध्य आ रही समस्याओं पर गहलता से विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने की तय हुई की लाइट बार-बार ट्रिप होती है।

रीको एरिया में आने के लिए रेलवे के दो फाटक हैं जिन पर बार-बार जाम की स्थिति रहती है इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर वहां दोनों फाटक पर ट्रैफिक हवलदार लगवाए जाने की बात करना तय हुआ जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।