Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: NSUI जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ की पहल और मार्च पर हुआ एक्शन

Students and administration clean Morarka College ground in Jhunjhunu

झुंझुनूं में मोरारका कॉलेज ग्राउंड साफ, छात्रों की जीत

झुंझुनूं,मोरारका कॉलेज में छात्रों ने अपने हितों के लिए 17 तारीख़ को मार्च कर अपनी मांगें रखीं। इस दौरान NSUI जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में छात्रों ने ग्राउंड से घास लेकर कार्यालय तक मार्च किया, यह संदेश देते हुए कि वे कॉलेज के मुद्दों के प्रति सजग हैं।

प्रशासन ने लिया त्वरित कदम

कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की इस पहल को गंभीरता से लिया और 22 तारीख़ तक ग्राउंड पूरी तरह साफ-सुथरा करने का वादा किया। आज ग्राउंड साफ और तैयार पाया गया, जिसमें छात्रों और प्रशासन का संयुक्त सहयोग रहा।

राहुल जाखड़ का बयान

राहुल जाखड़ ने कहा, “हमारे प्रयास छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में हैं। कॉलेज के प्रत्येक मुद्दे पर NSUI मजबूती से लड़ाई लड़ेगी और हमेशा छात्रों के हितों की रक्षा करेगी।”