Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

JhunjhunuNews: झुंझुनूं में मोरारका कॉलेज मिड-टर्म परीक्षा 2 जनवरी से

Morarka College Jhunjhunu mid term exam schedule announced

सेमेस्टर प्रथम से पंचम तक की परीक्षाओं की तारीखें घोषित

झुंझुनूं में मिड-टर्म परीक्षाओं की घोषणा

पंडित दीन दयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री राधेश्याम आर. मोरारका महाविद्यालय, झुंझुनूं में मिड-टर्म परीक्षाओं का आयोजन 2 जनवरी 2026 से किया जाएगा।

महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

स्नातक स्तर की परीक्षा तिथियां

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह न्यौला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक स्तर पर परीक्षाएं निम्नानुसार आयोजित होंगी—

  • सेमेस्टर प्रथम: 2 जनवरी 2026 से
  • सेमेस्टर तृतीय: 3 जनवरी 2026 से
  • सेमेस्टर पंचम: 5 जनवरी 2026 से

स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा तिथियां

वहीं स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर मिड-टर्म परीक्षाएं—

  • सेमेस्टर प्रथम: 6 जनवरी 2026 से
  • सेमेस्टर तृतीय: 7 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएंगी।

नोटिस बोर्ड पर समय-सारिणी उपलब्ध

परीक्षा की विस्तृत समय-सारिणी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

उपस्थिति अनिवार्य, अनुपस्थित पर कार्रवाई

प्राचार्य प्रो. न्यौला ने स्पष्ट किया कि मिड-टर्म परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

“बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है, और उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित भी किया जा सकता है।”

विद्यार्थियों से अपील

महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों और विश्वविद्यालय व कॉलेज द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।