Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

मोर्चरी बनवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मोर्चरी के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के सदस्य
मोर्चरी के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के सदस्य

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के सीएचसी में मोर्चरी(मुर्दाघर)बनवाने के लिए जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों का कहना है कि मोर्चरी के अभाव में शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिड़ावा अस्पताल ले जाना पड़ता है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव सुनिपल पालीवाल, संरक्षक सज्जन अग्रवाल, संचालक अशोक जांगिड़ सहित सदस्य बालमुकुंद छापडिय़ा, राजेश कुमार, सज्जन वर्मा, प्रदीप जांगिड़ मौजूद रहे।