Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मां दुनिया का सबसे छोटा शब्द है मगर सबसे ताकतवर भी – सुन्दर देवी ढूकिया

ढूकिया हॉस्पीटल में मदर्स डे मनाया

झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में केक काटकर व प्रसुताओं को उपहार देकर मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष सुन्दर देवी ढूकिया ने कहा कि मां अपने बच्चों पर सबकुछ निछावर करती है बिना किसी लालच के उन्हें प्यार करती है, भगवान का दूसरा रूप है मां । मां दुनिया का सबसे छोटा शब्द है मगर सबसे ताकतवर भी। बच्चों के सपनों को जो अपना सपना बना लें वो मां है। इस अवसर पर संस्थापक दयानद सिंह ढूकिया, डॉ. संदीप ढूकिया, विकास ढूकिया, सुनिता ढूकिया, डॉ. मोनिका ढूकिया, डॉ. भारत भूषण, डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी, डॉ. अमित चौधरी ने मां की महिमा पर अपने विचार व्यक्त कियें ।